






















स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का श्रम दान कर महापौर एवं आयुक्त ने

किया शुभारंभ
नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा में आज दिनांक 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आगाज प्रातः 10 बजे से किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर निर्मल कोसरे, कमिश्नर अजय त्रिपाठी के साथ सभी वार्ड पार्षद, एमआईसी सदस्य तथा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए अपने वार्ड अपने शहर को साफ सुंदर और गंदगी से मुक्त रखने का प्रण लिया गया।
गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश पूर्व से ही सभी अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किये गये जिसके तहत सभी 40 वार्डो में श्रमदान कार्यक्रम विभिन्न स्थलो पर आयोजित रहे ।
निगम भिलाई चरौदा द्वारा आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छत्राओं सहित, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के छात्र भी शामिल हुये। यहाँ बता दे कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता श्रमदान के आज के कार्यक्रम का शुभारंभ निगम क्षेत्र के देवबलोदा वार्ड में शिवमंदिर परिसर क्षेत्र से किया गया। जहाँ निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने श्रमदान कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
साथ ही सभी वार्डो में दायित्व प्राप्त निगम के कर्मचारियों स्वच्छता दल सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी एवं वार्ड के नागरिकों के द्वारा स्वच्छता सेवा श्रमदान कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। निगम प्रशासन की तरफ से श्री सुनील जैन कार्यपालन अभियंता, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहा.अभियता, श्री हेमन्त कुमार साहू सहा.अभियंता, श्री मुकेश कुमार चन्द्राकर उप अभियंता, श्री मुकेश कुमार रात्रे उप अभियंता, श्री विक्टर वर्मा उप अभियंता, श्री किसलय साहू उप अभियंता, श्री वैभव त्यागी उप अभियंता, श्री अश्वनी चंद्राकर सहा. स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजू वर्मा सहा. ग्रेड-01 समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


