*मनोकामना सामाजिक संस्था खुर्सीपार भिलाई ने एकादशी के अवसर पर बांटे निशुल्क एकादशी व्रत कथा की किताब*
*मनोकामना सामाजिक संस्था खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने देवउठनी एकादशी के अवसर पर वार्ड 50 शास्त्री नगर में 100 नग एकादशी व्रत कथा कि किताब का वितरण किया समिति के अध्यक्ष श्री वी वायकुंठ राव ने बताया कि समिति के महिला कार्यक्रताओं के आग्रह पर एकादशी व्रत कथा के किताब को निशुल्क वितरण करने का सौभाग्य समिति को प्राप्त हुआ हमारी समिति निरंतर जनहित और समाजहित में कार्य करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी
इस अवसर पर सर्वश्री यशवंत यादव, शेषनाथ गुप्ता, के सरीश, बलराम रेड्डी, निर्मल रनाडे, सूरज ठाकुर, हर्ष जैसल,एन सतीश उपस्थित हुए