Home » *शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले अभ्यर्थी*

*शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले अभ्यर्थी*

by Aditya Kumar

*शिक्षा मंत्री से मिले अभ्यर्थी*
सहायक शिक्षक तृतीय चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर नियुक्ति के साथ साथ शिक्षक की रुकी 682 पदों को सम्मिलित कर जल्द नियुक्ति देने का दिया आश्वासन।
मई 2023 में बस्तर एवं सरगुजा संभागों के लिए 12489 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें अभी तक हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाई है जिसके संबंध में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर जल्द नियुक्ति की बात की गई। शिक्षा मंत्री ने हमे पूर्ण भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ये कहते हुए आश्वासन दिया कि त्वरित गति से भर्ती प्रक्रिया बची हुई पदों पर जनवरी माह के अंदर ही पूर्ण कर दी जाएगी।
अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष निम्न मांगे रखी गई
1. सहायक शिक्षक 2923 की तृतीय चरण की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर नियुक्ति प्रदान करे।
2. सहायक शिक्षक/ शिक्षक की अनुपस्थित, अपात्र तथा जो तय समय सीमा में पद ग्रहण न करने से उत्पन्न रिक्त पदों को अगली चरण में सम्मिलित किया जाए।
3. सहायक शिक्षक में ओबीसी वर्ग की सीटों पर संचनालए द्वारा भूल वस अनारक्षित वर्ग का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा दिया गया था जिसे की ओबीसी आयोग के हस्तक्षेप उपरान्त संचनालए ने प्रेस विज्ञप्ति स्वीकार किया था को वर्तमान चरण (तृतीय चरण) में सम्मिलित किया जाय।
4. भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पद जो भर नही पाए उन्हें मुक्त श्रेणी में सम्मिलित कर आगामी चरण में मेरिट के अनुसार आउन्सलिंग किया जाय।
5. शिक्षक संवर्ग के रोके गए 682 पदों को आने वाले चरण में सम्मिलित कर जल्द आउन्सलिंग शुरू किया जाए।
उक्त सभी मांगो पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के साथ ही जितने भी पद खाली है सभी में नियुक्ति देने का विश्वास दिलाया।

Share with your Friends

Related Posts