Home » *भारतीय जनता पार्टी वैशालीनगर विधानसभा से छोटेलाल चौधरी जी को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर हिन्द मित्र मण्डल परिवार फूल माले, मिठाई बाटकर एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया*

*भारतीय जनता पार्टी वैशालीनगर विधानसभा से छोटेलाल चौधरी जी को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर हिन्द मित्र मण्डल परिवार फूल माले, मिठाई बाटकर एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया*

by Aditya Kumar

भारतीय जनता पार्टी वैशालीनगर विधानसभा से छोटेलाल चौधरी जी को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर हिन्द मित्र मण्डल परिवार ने मुख्य कार्यालय खुर्सीपार केनाल रोड मे फूल माले, मिठाई बाटकर एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया, मण्डल के सभी पदाधिकारी मनोज निषाद, दिलीप चौधरी, तेज चौधरी, दिलीप सिंह, आनंद लहरे,ओमप्रकाश,विनोद विश्वकर्मा, जय नारायण, संजय
बाग, करण, कीर्ति, रोशन, राजू, नीलकंठ हरमुख, राजू शर्मा, पन्नेलाल
यादव, मयंक रावत, प्रमोद, तीरथ,एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts