भिलाई-चरौदा निगम में देवबलोदा वार्ड से हुयी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत।

भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-32, देवबलोदा बस्ती से सोमवार दिनांक 08-01-2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के शिविर स्थल पर पहुंचने का बडी ही उत्सुकता से इंतजार करते हुए स्थानीय जनो को देखा गया। भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के अनुक्रम में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस कड़ी में आज प्रथम दिवस देवबलोदा के बाजार चौक में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक-28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 एवं 37, कुल इतने वार्ड के नागरिकों ने भाग लिया।
दिनांक 09-01-2024 को निगम क्षेत्र में कुल दो स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेगें। मंगलवार दिनांक 9 जनवरी को चरौदा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हथखोज में दोपहर 02 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जायेगा। वही दिनांक 10-01-2024 को सुबह 9 बजे से 02 बजे तक नूतन चौक भिलाई-03 में शिविर आयोजन किया जायेगा। आज दिनांक 08-01-2024 के शिविर में अपेक्षा से अधिक लोगो का पहुंचना देखा गया। निगम द्वारा शिविर में आधार, स्वास्थ्य, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना सहित महिला बाल विकास के स्टॉल लगाए गए हैं।
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समा बांधने का कार्य किया। जिसमें लोक गायन-नृत्य सहित अन्य लोकरंग के कार्यक्रमों को देखने बड़ी संख्या में आस पास के सभी वार्ड के रहवासी भी शिविर स्थल तक पहुंचने से खुद को नही रोक पाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के देवबलोदा शिविर में पहुंचने के साथ ही निगम के उपनेता प्रतिपक्ष चंद्रप्रकाश पांडेय, श्रीमती नंदिनी जांगडे, श्री ललित यादव, श्री कामता साहू पार्षद, श्री राम सूर्यवंशी, समेत निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी द्वारा रथ पर लगे रिबन को काटकर उसका पूजन एवं स्वागत किया। इसके पश्चात ही भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के सुभारंभ दीप का प्रज्जवल किया गया। मंच पर इस दौरान विकसित भारत हमारा संकल्प कैलेंडर 2024 का भी गणमान्य जनों द्वारा प्रदर्शन किया गया।