Home » *निगम चरौदा निगम कर रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का कर रहा सफल आयोजन*           

*निगम चरौदा निगम कर रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का कर रहा सफल आयोजन*           

by Aditya Kumar

निगम चरौदा निगम कर रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का कर रहा सफल आयोजन।

निगम भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा आज मंगलवार दिनांक 09-1-2024 को दो स्थानो पर विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया । काली मंदिर चरौदा से बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित आत्मानंद विद्यालय चरोदा में प्रथम शिविर आज प्रात 09 बजे से लेकर 1.30 बजे तक आयोजित हुआ। इस शिविर में चरौदा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-18,19,20,21,22,23,24,25,26 एवं 27 के नागरिकों द्वारा बडी संख्या में अपनी सहभागिता प्रदान की गई।

विकसति भारत संकल्प यात्रा रथ के शिविर स्थल पर पहुंचने पर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती अर्पणा सुब्रोतो दास गुप्ता, पार्षद संजय यादव, श्रीमती निशा राजेश यादव, निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, स्कूल की प्राचार्या, राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणीमा दुबे द्वारा रिबन काटकर रथ का स्वागत एवं पूजन किया गया। तत्पश्चात मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ का दीप प्रज्जवलित किया गया।

वहीं दुसरी पाली के शिविर का आयोजन हथखोज स्थित शासकीय शाला परिसर प्रांगण में किया गया । इस शिविर में वार्ड क्रमांक-01, 02, 03, 04 एवं 06 के नागरिकों ने हिस्सा लिया। भिलाई-चरौदा क्षेत्र के महापौर निर्मल कोसरे ने अपने परिषद सदस्यों के साथ पहुंचकर विकसति भारत संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया। उनके साथ महापौर परिषद के सदस्य श्री मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती ठामेश्वरी साहू, निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री रामखिलावन वर्मा, श्री राकेश बंछोर, श्री भूपेन्द्र वर्मा, श्रीमती प्रेमलता चन्द्राकर, श्री बहल राम साहू, श्री अशीष वर्मा उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा क्षेत्र के  नागरिकों को शिविर के माध्यम से त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न योजना के स्टाल शिविर में लगाये गये है। इनमें प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राजस्व, महिला बाल विकास विभाग तथा आधार कार्ड पंजीयन शामिल है। सभी योजना के स्टालों पर दोनों ही शिविरो में बडी संख्या में महिला एवं पुरुष ने पहुंचकर अपने विषय संबंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अनेक मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुती दी गयी। जिनमें नाट्य मंचन, गायन एवं नृत्य कार्यक्रम शामिल रहे। समाचार लिखे जाने तक हथखोज शिविर में लोगों की अच्छी खासी मौजूदगी देखी गयी। गणमान्य जनों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को प्रशस्ति पत्र वितरण समेत मेरी कहानी मेरी जुबानी विषय इन शिविरों का प्रमुख अंग रहे। अगला एवं अंतिम विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कल दिनांक 10 जनवरी को प्रात 09 बजे नूतन चौक भिलाई-03 मों आयोजित किया जायेगा।

Share with your Friends

Related Posts