विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 के छंटवा पड़ाव में 589 आवेदन
भिलाईनगर । विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का पड़ाव दुर्गा मंच घाॅसीदास नगर एवं सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड में रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजना से जुड़ने शिविर स्थल पर लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा, शिविर में 5 हजार नागरिको ने उपस्थित देकर 589 लोगो ने शासन की विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे। शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प लिये।
सोमवार को दुर्गा मंच घाॅसीदास नगर एवं सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।
संकल्प यात्रा शिविर 13 फरवरी को तीन दर्शन मंदिर बगल मंच एवं वृन्दा नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया किया गया है जहाँ महतारी वंदन योजना के आवेदन भी प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है।
जनसम्पर्क अधिकारी