Home » *आचार्य विद्यासागर की 25 को विनयांजलि सभा,ऋषभदेव परिसर शिवपारा में*

*आचार्य विद्यासागर की 25 को विनयांजलि सभा,ऋषभदेव परिसर शिवपारा में*

by Aditya Kumar

-आचार्य विद्यासागर की 25 को विनयांजलि सभा,ऋषभदेव परिसर शिवपारा में:

दुर्ग/ 24 फरवरी।संत शिरोमणी जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की सल्लेखना पूर्वक समाधि विगत अष्टमी तिथि 17 फरवरी को धर्म नगरी चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में हो गई थी। ऐसे अपराजेय साधक, महान संत का सल्लेखना पूर्वक समाधि छत्तीसगढ़ की धरा पर होना, विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का अमिट स्थान बनाता है। इसी तारतम्य में गुरुवर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सकलजन समाज एवं सकल समाज दुर्ग के तत्वाधान में विनयांजलि का कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम ऋषभ देव परिसर,चंडी मंदिर चौक,शिवपारा में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के मध्य आयोजित है।विनयांजलि कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू,विधायक गजेंद्र यादव, विधायक डोमन लाल कोरसेबाडा,पूर्व विधायक अरूण वोरा, प्रदीप चौबे,राजेंद्र साहू सहित शहर के समस्त पार्षदगण के अलावा सभी समानितजन आमंत्रित है।विनयांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की विनयांजलि का कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा निर्धारित की गई है।सकलजन समाज के अजय जैन,ज्ञान पाटनी महेंद्र दुग्गड प्रकाश गोलछा चुन्नी लाल दुग्गड, मनीष,राकेश छावड़ा,नवीन जैन एवं सकल जैन समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे जिले के सम्मानीयजन और समाज के प्रमुख मौजूद रहेंगे।सभी सम्मानीय जनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपास्थिति होकर आचार्य जी को विनयांजलि प्रदान करें।

Share with your Friends

Related Posts