Home » *चित्रकोट महोत्सव : मुख्यमंत्री ने मल्लखम्ब खिलाड़ियों से की मुलाकात*

*चित्रकोट महोत्सव : मुख्यमंत्री ने मल्लखम्ब खिलाड़ियों से की मुलाकात*

by Aditya Kumar

रायपुर : चित्रकोट महोत्सव : मुख्यमंत्री ने मल्लखम्ब खिलाड़ियों से की मुलाकात

रायपुर, 05 मार्च 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चित्रकूट महोत्सव में अबूझमाड़ मल्लखम्ब और स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उनका अविश्वसनीय मल्लखम्ब प्रदर्शन देखा। उन्होंने मल्लखम्ब के खिलाड़ियों की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप भी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts