Home » *फोन कर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर में दबोचा गया…ऐसे आया गिरफ्त में*

*फोन कर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर में दबोचा गया…ऐसे आया गिरफ्त में*

by Aditya Kumar

उत्तरप्रदेश में सीएम सुरक्षा मुख्यालय में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ का बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे उत्तरप्रदेश सीएम सुरक्षा मुख्यालय में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल से कहा कि वह सीएम योगी को बम से उड़ा देगा। अचानक आए इस कॉल से सीएम सुरक्षा में भी खलबली मच गई। इसके बाद यूपी पुलिस लगातार धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखी थी।

इस बीच, आरोपी की लोकेशन रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में ट्रेस हुई। यूपी पुलिस ने फौरन रायपुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपी कमलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रायपुर में संजयनगर में रहने वाला कमलेंद्र सिंह (35) आईटी मार्केटिंग में काम करता है। वो थ्रो-बाल का भी बेहतरीन खिलाड़ी है। उसी ने उत्तरप्रदेश सीएम सुरक्षा मुख्यालय का लैंडलाइन नंबर लेकर धमकी भरा कॉल किया था। लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम ने मिलकर नंबर की जांच कर उसे गिरफ्तार किया है। बाद में इस मामले में लखनऊ के महानगर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज की गई है। जिस नंबर से कॉल आया था उसके लोकेशन की जांच की गई। लोकेशन रायपुर में मिलने के बाद रायपुर पुलिस की मदद ली गई। फिलहाल आरोपी ने यह नहीं बताया है कि उसने किस उद्देश्य से यह कॉल किया था। हालांकि गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Share with your Friends

Related Posts