भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तिथि की धोषणा के साथ.ही सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में
आर्दश आचार संहित प्रभावशील हो गया है।

निगम भिलाई के सभी जोन क्षेत्र से शासकीय भवन, बिजली खम्भे, वृक्ष, शासकीय भूमि में बाँस बल्ली गडा कर लगाए गये बेनर,पोष्टर,तोरण,होर्डिंग्स आदि को निगम के सम्पत्ति विरूपण दल द्वारा हटाया जा रहा है