Home »  *गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही 2 kg 982 gm अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 *गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही 2 kg 982 gm अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

by Aditya Kumar

 

*गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही 2 kg 982 gm अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल* ।

*संपूर्ण कार्यवाही थाना छुरा* ।

विवरण — अगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नज़र जिला क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गाजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा लगातार कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किए है।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में थाना छुरा के उप निरी० दिलीप मेश्राम, व अन्य स्टाफ को हमराह लेकर घर पकड की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले के खिलाफ थाना छुरा में अपराध कमांक कमशः 112/2024, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें आरोपी के कब्जे से कुल 2.982 के०ग्रा० कुल कीमत 29820 रूपया का अवैध गांजा एवं एक नीला रंग का मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर प्लस बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रआर 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आर० 580 रिजवान कुरैशी, आर० 441 डिगेश्वर, आर० 558 अखिलेश वैष्णव, आर० 474 उमाशंकर साहू, आर० 784 टिकेश्वर यादव व स्पेशल टीम गरियाबंद की सराहनीय भूमिका रही।

*नाम आरोपी*
01. सुन्दर दीवान पिता स्व हिच्छा राम दीवान उम्र 69 वर्ष साकिन बोडराबांधा थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.

जप्त सम्पत्ति-

1. एक सफेद रंग का कपड़ा वाला झोला जिसके अन्दर 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बाकी भूरा रंग का टेप चिपका लिपटा हुआ समरस पश्चात कुल बजनी 02 किलो 982 ग्राम कीमती 29,820 रू.

2. एक नीला रंग का मौसा हीरो स्पेलण्डर क सीजी 04 एमयू 2048 किमती 30,000 रु.

कुल जुमला किमती 59,820

Share with your Friends

Related Posts