भिलाई:भिलाई में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. यह घटना भिलाई के सेक्टर आठ की है. यहां एक युवक मोबाइल फोन के टावर पर चढ़कर हंगामा मचाने लगा. इस बात की सूचना आस पास खेल रहे बच्चों ने लोगों को दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने भिलाई पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को इंफॉर्मेशन भेजी. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक को उतारने का प्रयास शुरू हुआ.
नशे में टावर पर चढ़ा युवक: युवक नशे में टावर पर चढ़ गया. इस युवक के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि उसने दूसरी बार इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक के अधिकारी का बेटा है. मोबाइल टावर और टंकी और हाईटेंशन तार के टावर पर युवक और युवतियों के चढ़ने की घटनाएं हमेशा होती रहती है. उसके बाद यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है. क्योंकि पुलिस प्रशासन का कीमती समय इस तरह के बेफिजूल की घटनाओं में खर्च हो जाता है.