इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सुरक्षित कार्य के साथ उत्पादन को जारी रखने हेतु सेफ्टी सर्कल के महत्व को समझते हुए एमटीआई, रांची में सेल की सभी इकाइयों के उच्च अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेल शीर्ष प्रबंधन ने सेफ्टी सर्कल काॅन्सेप्ट को सभी इकाइयों की सहमति से लागू करने का निर्णय लिया।
सेफ्टी सर्कल काॅन्सेप्ट पर आधारित उच्च प्रबंधन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भिलाई इस्पात संयत्र में दिनांक 27 जुलाई 2024 को किया गया था। कार्यशाला में भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन के 36 वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी सहभागिता एवं सुझाव दिए।
इसी तारतम्य में सुरक्षा जागरूकता एवं सुरक्षित कार्यविधि की उत्कृष्टता को सुनिश्चित करने हेतु इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29 व 30 जुलाई 2024 को भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी), सेक्टर-7 में किया गया।
इन कार्यशालाओं को मुख्य संकाय उपाध्यक्ष, क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) श्री गोपाल प्रसाद सिंह तथा श्री अशोक कपूर ने संबोधित किया।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में भिलाई इस्पात संयंत्र के 30 प्रतिभागियों को मुख्य संकाय-द्वय श्री गोपाल प्रसाद सिंह एवं श्री अशोक कपूर ने विस्तृत रूप से एकीकृत सुरक्षा सर्कल की कार्यविधि से अवगत किया। इस कॉन्सेप्ट की कार्यविधि के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षित कार्य संस्कृति को भिन्न-भिन्न अभ्यास एवं रोचक प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया।
कार्यशाला को सफल बनाने में महाप्रबंधक (एचआर- एल एंड डी) श्री संजीव श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।