शालेय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जोन 2 की बालिकाओं के चयन
दिनांक 1 सितंबर से 4 सितंबर तक जांजगीर चांपा में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोन 2 खुर्सीपार की कक्षा नवमी ए की कु.आसिता यादव एवं कक्षा नवमी सी की कु.मनीषा निषाद का चयन हुआ है, ये खिलाड़ी अमित कुमार, सोनाली साव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य मणिकांत साहू क्रीड़ा शिक्षिका छाया प्रकाश राव, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा, कक्षा शिक्षक एस. आर यादव, चंचल ठाकुर एवं समस्त स्टाफ ने बच्चो को बधाई व शुभकामनाएं दी।
*शालेय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जोन 2 की बालिकाओं के चयन*
previous post