Home » *आयुक्त के निर्देश पर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाही,सड़क किनारे बस खड़ी करने वाले हो जाये सावधान*

*आयुक्त के निर्देश पर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाही,सड़क किनारे बस खड़ी करने वाले हो जाये सावधान*

by Aditya Kumar

-आयुक्त के निर्देश पर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाही,सड़क किनारे बस खड़ी करने वाले हो जाये सावधान:

-शहर के अलग-अलग स्थानों पर सड़क पर खड़ी वाहनों से वसूला अर्थदंड:

दुर्ग/ 31 अगस्त।सड़क किनारे बस एवं कंडम गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाये सावधान,नगर निगम रख रही है नजर,गाड़ी खड़ी देखे जाने पर जुर्माना की कार्रवाही के लिए रहे तैयार नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश एवं यातायात पुलिस अधिकारी सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर निगम अतिक्रमण अमले एवं यातायात पुलिस द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले बसो पर की गई कार्यवाही कर जुर्माना की राशि वसूली की गई।साथ ही साथ निगम 8 बस मालिकों पर की गई जुर्माना की कार्यावाही!बता दे कि कार्रवाही शहर के मुख्य मार्ग मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क, गंजपारा उतई तिहारा, जेल रोड में सडक किनारे खडी बस मालिको पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल किया गया और साथ ही बस मालिकों को समझाईस के साथ चेता वनी दी गई की इस प्रकार सडक किनारे अपने वाहन खडा न करे.सड़क किनारे वहां खड़ी कराने से किसी प्रकार की कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है.इस प्रकार की कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगी।कार्रवाही के दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,योगेश सूरे,यातायात पुलिस राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts