Home » *उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को कलेक्टर ने दिखायी हरी झण्डी*

*उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को कलेक्टर ने दिखायी हरी झण्डी*

by Aditya Kumar

दुर्ग: उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को कलेक्टर ने दिखायी हरी झण्डी

दुर्ग, 04 सितंबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट परिसर से उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जन-जन तक उल्लास नवभारत साक्षरता का यह संदेश पहुंचाया जाएगा ताकि जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी असाक्षर लोगों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कराकर डिजिटल युग के लिए तैयार कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर 2024 के उपलक्ष्य में जिले में 01 सितम्बर से 08 सितम्बर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उल्लास नवभारत कार्यक्रम अंतर्गत असाक्षर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, सहायक संचालक श्री अमित घोष एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts