*पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा पहुंचे भिलाई, दुर्ग पुलिस की तारीफ की*
– छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा अचानक अपने भिलाई दौरे पर पहुंचे…
– जहां उन्होंने चंद्रा मौर्या चौक स्थित आनंद चार्ट सेंटर पहुंचे…
– जहां उन्होंने आम जनों से बातचीत की…
– इसके अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार पुलिस प्रशासन की तारीफ की…
– दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की तारीफ में उन्होंने कहा कि दुर्ग पुलिस नशे के विरुद्ध बहुत बढ़िया काम कर रही है…
– लगातार कार्रवाई कर रही है यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहनी चाहिए…
– उन्होंने दुर्ग पुलिस की कार्यों की सहरहना करते हुए पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है…
– इस दौरान बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप प्रतिपक्ष दया सिंह एवम पार्षद राजकुमार जैसवाल, जोन अध्यच जलधर सिंह, भोला साहू, धर्मेंद्र दिवाकर, सेलजा राजू अन्य रहे l