Home » *भिलाई चरौदा निगम के साथ रेलवे प्रबंधन चरौदा ईकाई ने किया अनुबंध । रेलवे आवासीय कालोनी से निकलने वाले कचरे के निष्पादन हेतु बनी आपसी सहमति*

*भिलाई चरौदा निगम के साथ रेलवे प्रबंधन चरौदा ईकाई ने किया अनुबंध । रेलवे आवासीय कालोनी से निकलने वाले कचरे के निष्पादन हेतु बनी आपसी सहमति*

by Aditya Kumar

भिलाई-03। भिलाई चरौदा निगम के साथ रेलवे प्रबंधन चरौदा ईकाई ने किया अनुबंध । रेलवे आवासीय कालोनी से निकलने वाले कचरे के निष्पादन हेतु बनी आपसी सहमति

नगर निगम भिलाई 03 चरौदा कार्यालय के आयुक्त कक्ष में बुधवार दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को एक अनुबंध निगम प्रशासन एवं रेलवे प्रबंधन चरौदा के बीच किया गया ।

इस अनुबंध के अंतर्गत रखी गयी शर्ते और प्रबंध के तहत रेलवे प्रशासन अपने रहवासी कालोनी (भिलाई 03 एवं चरौदा) से दैनिक निकलने वाले कचरे को गीला और सूखा अलग-अलग करके निगम के एसएलआरएम सेंटर तक पहुंचायेगा ।

जिसके पश्चात् निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरे का अंतिम निष्पादन किया जायेगा निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत के साथ रेलवे प्रशासन के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा द्विपक्षीय वार्ता उपरांत अनुबंध कर भविष्य में मिलकर कार्य करने की सहमति दी गई ।

इस दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर के अलावा चरौदा रेलवे मंडल से अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.बी. केरकेटा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शुमाशीष सरकार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी दीपक सोनी एवं कार्यालय अधीक्षक विनोद मंडल मौजूद रहे ।

Share with your Friends

Related Posts