Home » *विधायक रिकेश ने 6 वर्षों से लंबित नगरीय निकाय के 251 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित उपादान और पेंशन पर कराया ध्यानाकर्षण, सदन ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, भटक रहे रिटायर्ड कर्मियों को बड़ी राहत की उम्मीद*

*विधायक रिकेश ने 6 वर्षों से लंबित नगरीय निकाय के 251 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित उपादान और पेंशन पर कराया ध्यानाकर्षण, सदन ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, भटक रहे रिटायर्ड कर्मियों को बड़ी राहत की उम्मीद*

by Aditya Kumar

*विधायक रिकेश ने 6 वर्षों से लंबित नगरीय निकाय के 251 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित उपादान और पेंशन पर कराया ध्यानाकर्षण, सदन ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, भटक रहे रिटायर्ड कर्मियों को बड़ी राहत की उम्मीद*

*छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन*

भिलाई नगर, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक रिकेश सेन ने नियम 138 (1) के अधीन सदन का छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय से सेवानिवृत्त 251 कर्मचारियों को वर्ष 2018 से 2024 तक उपादान एवं अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि तथा नगर पालिक निगम भिलाई के 33 कर्मचारियों का कार्यभारित सेवा से सेवानिवृत्ति पश्चात अब तक पेंशन प्राप्त न होने के संबंध में ध्यानाकर्षण कराया है। विधायक वैशाली नगर ने कहा कि वर्षों से लंबित इस भुगतान के न होने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में निराशा बनी हुई है। अपनी मांग को लेकर सेवानिवृत्ति कर्मचारी कई वर्षों से भटक रहे लेकिन आज तक उन्हें राहत नहीं मिली है। अतः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न राशियों को अतिशीघ्र भुगतान करवाया जाए ताकि लगभग ढाई सौ से अधिक अपने जीवन काल का अधिकांश समय जनसेवा करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके हक का प्रतिफल और पेंशन मिले।

आपको बता दें कि विगत दिनों नगर निगम भिलाई के 33 तथा अन्य निकायों से सेवानिवृत्त लगभग 251 कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से इस संबंध में गुहार लगाई थी। उन्होंने श्री सेन से बताया था कि वर्ष 2018 से 2024 तक उपादान एवं अर्जित अवकाश नगदीकरण राशि तथा कार्यभारित सेवा से सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन न मिलने से उन्हें भारी आर्थिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार 2018 से लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारी इसके लिए प्रयासरत हैं मगर अब तक उनको समाधान नहीं मिला नतीजतन सभी को विधायक रिकेश सेन से काफी उम्मीद है। श्री सेन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इस वाजिब मांग को वो राज्य सरकार तक पहुंचा कर जल्द लंबित भुगतान कराए जाने की पहल अवश्य करेंगे। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक रिकेश के ध्यानाकर्षण पश्चात नगरीय निकाय मंत्री के निर्देश पर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास उप संचालक (पेंशन) ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वर्ष 2018 से 2024 तक उपादान एवं अर्जित अवकाश नगदीकरण राशि तथा कार्यभारित सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बकाया पेंशन की जानकारी प्रदान करने कहा है।

Share with your Friends

Related Posts