बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल की टाईम में किया जाए बदलाव – अनुरुध वर्मा ( अनिरुध )
अजीत जोगी युवा मोर्चा दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ( अनिरुध ) ने दुर्ग जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से स्कूलों में टाइमिंग में बदलाव की मांग की है कहा गया है कि ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना होगा साथ ही स्वास्थय परेशानी भी हो सकती है जिसके चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की मांग जी है
अनुरूध वर्मा ( अनिरुध )
अध्यक्ष – दुर्ग संभाग
अजीत जोगी युवा मोर्चा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
7000733285 9303013220