Home »  *मामूली विवाद पर हत्या करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 *मामूली विवाद पर हत्या करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

by Aditya Kumar

*मामूली विवाद पर हत्या करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल* ।

*सम्पूर्ण कार्यवाही थाना पाण्डुका पुलिस*।

 

विवरण -गरियाबंद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम धरसा थाना पाण्डुका में सतनामी समाज के लोगों के द्वारा 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जंयती मनाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया था। बैठक के दौरान आरोपी पुषण कुमार गायकवाड शराब के नशे मे आकर झगड़ा विवाद करते हुए वहां पर खडे मृतक पंचराम बंजारे के सीने में एक जोरदार मुक्का मारा ।जिससे मृतक की मृत्यु होने की सुचना प्राप्त होने पर संबंधित थाना प्रभारी पाण्डुका को त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जिस पर आरोपी पुषण कुमार गायकवाड के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.2024 के शाम ग्राम धुरसा जय स्तंभ चौक के पास सतनामी समाज के लोगों के द्वारा 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जयंती मनाने के संबंध में समाजिक बैठक आयोजित किया था। जहां पर आरोपी पुषण कुमार गायकवाड़ शराब के नशे में बैठक में आकर दिनांक 16.12.2024 को राजिम में सतनामी समाज के शोभायात्र के बात को लेकर विवाद करने लगा। झगड़ा विवाद के दौरान गांव के नरेश बंजारे को मारने पीटने लगा उसी दौरान वही पास खडे़ मृतक पंचराम बंजारे के सीने में जोरदार मुक्का मारने से पंचराम बेहोश हो गया ।जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया था। प्रकरण में घटना के समक्ष उपस्थित गवाहों का कथन एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1) बीएनएस एक्ट के तहत हत्या का मामला पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

*नाम आरोपी* – पुषण कुमार गायकवाड पिता सुमेरी गायकवाड उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धुरसा थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

Share with your Friends

Related Posts