Home » *चेंजिंग रूम में छिपाया मोबाइल, रिकॉर्ड करता था महिलाओं के वीडियो, भोपाल में MRI सेंटर का कर्मचारी गिरफ्तार*

*चेंजिंग रूम में छिपाया मोबाइल, रिकॉर्ड करता था महिलाओं के वीडियो, भोपाल में MRI सेंटर का कर्मचारी गिरफ्तार*

by Aditya Kumar

भोपाल के एक एमआरआई सेंटर में महिलाओं के चेंजिंग रूम से मोबाइल फोन पकड़ा गया है। इस फोन में दो महिलाओं के वीडियो भी मिले हैं। दोनों वीडियो चेंजिंग रूम में ही रिकॉर्ड किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो इन वीडियो का क्या करता था और उसने अब तक इस तरह से कितने वीडियो बनाए हैं।

मामला भोपाल के मालवीय नगर का है। यहां एक एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम में मोबाइल मिलने से बवाल हो गया। यहां एमआरआई कराने पहुंची एक महिला ने चेजिंग रूम में मोबाइल फोन देखा। इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। महिला ने यह बात अपने पति को बताई, जिसने मोबाइल को पकड़ा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अरेरा हिल्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।
कर्मचारी का था मोबाइल
पुलिस को जांच में पता चला कि मोबाइल फोन एमआरआई सेंटर में काम करने वाले विशाल ठाकुर का था। विशाल कुछ दिन पहले ही एमआरआई सेंटर में काम करने के लिए आया था। आरोपी के मोबाइल में दो वीडिओ मिले हैं, जिसमें एक शिकायतकर्ता की पत्नी का है जबकि दूसरा एक अन्य महिला का है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि जो फोन जब्त कर लिया गया है और आरोपी कर्मचारी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चेंजिंग रूम को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बल्ब के पास छिपाया था फोन
एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूप में छत पर एक बल्ब लगा हुआ था। इसी के पीछे आरोपी ने अपना मोबाइल फोन छिपाया था। बल्ब की रोशनी के कारण आमतौर पर फोन नजर नहीं आता था। इसी वजह से आरोपी इससे पहले भी कम से कम एक वीडियो बनाने में सफल रहा, लेकिन इस बार पकड़ा गया। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही पता चलेगा कि आरोपी ने कितनी महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।

Share with your Friends

Related Posts