Home » *सिंगल युज प्लास्टिक पर लगातार कार्रवाई जारी, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक में सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है*

*सिंगल युज प्लास्टिक पर लगातार कार्रवाई जारी, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक में सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है*

by Aditya Kumar

सिंगल युज प्लास्टिक पर लगातार कार्रवाई जारी,
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक में सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
आज दिनांक 23-12-2024 को नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 जुनवानी, जुनवानी चौक में विभिन्न व्यवसायरत व्यवसासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं व्यवसाय परिसर में गंदगी पाए जाने एवम सोर्स सेलिकेसन पृथक गिला सुखा नही पाए जाने पर कुल चलन कार्यवाही 6800 रुपए का चालानी कार्यवाही किया गया।।
1,श्री दरबार डेली नीड्स 500
2,मुन्ना हेयर कटिंग सेलून 500
3,जनता ऑटो 200
4, फैंसी शादी एंड कपड़ा 500
5, सूरज नाश्ता सेंटर 100
6, सूरज नाश्ता सेन्टर 500
7, कृष्णा पान मसाला 200
8,कृति मेडिकल स्टोर 200
9, यश ऑटो सेंटर 200
10,चाय ठेला 500
11,ड्राइव इन फ्यूल 1000
12,नूर पोल्ट्री फार्म 500
13,साहू होटल 200
14,कबीर एल्युमिनियम 500
15,अजमेर टायर वर्क शॉप 800
16,साहू रेडियम 200
17,उदय सायकल स्टोर 200
कुल राशि –6800 रुपए अर्थ दंड लिया गया कार्रवाई के दौरान जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, सुपरवाइजर संतोष हरमुख सफाई विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्लास्टिक में सामान बेचने वाले सभी व्यवसाईयों की सूची बनाई जा रही है। सभी का गुमास्ता एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जनसंपर्क विभाग, नगर पाली निगम, भिलाई।

Share with your Friends

Related Posts