Home » *सुशासन दिवस पर सांसद बृजमोहन ने अटल जी को किया नमन*

*सुशासन दिवस पर सांसद बृजमोहन ने अटल जी को किया नमन*

by Aditya Kumar

 

*सुशासन दिवस पर सांसद बृजमोहन ने अटल जी को किया नमन*

*अटल जी कोई व्यक्ति नहीं, युग पुरुष हैं: बृजमोहन*

रायपुर 25 दिसंबर

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी की महान उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्रीय पहचान, सांस्कृतिक विरासत, और विकास की संभावनाओं को पहचानते हुए छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिले। उनका यह निर्णय राज्य के लोगों के लिए प्रगति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने वाला साबित हुआ। यह कहना है रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जो बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी 100 वीं जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर राजधानी में अटल चौक, अवंती विहार और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और अटल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसमें अटल बिहारी बाजपेई के जीवन, योगदान और विचारधारा को प्रदर्शित किया गया।
साथ ही फुंडहर चौक, अटल एक्सप्रेस वे पर अटल परिसर का भूमिपूजन भी किया गया।
श्री अग्रवाल ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि, अटल जी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि युग पुरुष थे, जिनका जीवन राष्ट्र सेवा, भारतीय राजनीति और समाज को नई दिशा देने के लिए समर्पित था। उनकी दूरदर्शी सोच और नीतियों ने भारत को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
अटल जी की नेतृत्व क्षमता, कवित्व, और मानवता ने हर भारतीय को प्रेरित किया। वह केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक ऐसे विचारक और मार्गदर्शक थे जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। उनका जीवन और उनकी सोच हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
कार्यक्रम में विधायक श्री सुनील सोनी, श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा समेत नगर निगम अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts