भिलाई-चरोदा निगम में मनाया गया अटल सुशासन दिवस समारोह । अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा सहित गण मान्यजनो की रही कार्यक्रम में उपस्थिती ।
नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरोदा कार्यालय सभागार में बुधवार दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शामिल हुये । अटल जी के तैल्यचित्र पर मार्त्यपण करने के साथ दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय जी के हाथों प्रदेश की राजधानी रायपुर में अटल परिसर उद्घाटन समारोह का लाईव टेलीकास्ट का प्रसारण प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की ही तरह भिलाई-चरोदा निगम सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया ।
अहिवारा क्षेत्र के विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी भारत के 03 बार प्रधानमंत्री रहें, वे एक महान नेता और आदर्श कवि थे । उन्ही के प्रधानमंत्री रहने के दौरान 01 नवंबर 2000 को हमारे प्रांत छत्तीसगढ़ का गठन हुआ। आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करते हुये उनका स्मरण कर रहें है।
आज अटल सुशासन समारोह कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप पटेल, वरिष्ठ भाजपा पार्षद श्री फिरोज फारुखी, सासंद प्रतिनिधि श्री विपिन चंद्राकर, निगम में नेताप्रतिक्ष श्री रामखिलावन वर्मा, बाजार चौक भिलाई 03 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता चन्द्राकर, डबरापारा भिलाई-03 के पार्षद श्री तुलसी राम ध्रुव, चरोदा बस्ती के पार्षद श्री संजय यादव, पंचशील नगर चरोदा की पार्षद श्रीमती अर्पणा सुब्रतो दासगुप्ता, भाजपा चरोदा मंडल अध्यक्ष श्री ए. गौरी शंकर, भाजपा भिलाई 03 मंडल अध्यक्ष श्री वरुण यादव, वार्ड क्र. 06 उमदा के पूर्व पार्षद श्री आशीष वर्मा, वार्ड-03 अकलोरडीह के पूर्व पार्षद श्री विनोद निषाद, पदुमनगर के पार्षद श्री अभिशेख वर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान की।
निगम परिवार की ओर से कमिशनर डी. एस. राजपूत, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता मुकेश रात्रे, सहायक स्वस्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक लेखाअधिकारी यशवंत देवांगन, आयुक्त के स्टेनो चेतन देवांगन, सहायक ग्रेड-3 अविनाश चन्द्राकर, सहायक राजस्व निरीक्षक लिंगेश्वर राव, जनसम्पर्क प्रभारी विकास त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, समयपाल श्यामता साहू एवं समयपाल भीषम् वर्मा ये सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शमिल रहे ।