Home » *19th छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे इंडियन ताइक्वांडो क्लब ने मारी बाजी*

*19th छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे इंडियन ताइक्वांडो क्लब ने मारी बाजी*

by Aditya Kumar

 

19th छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे इंडियन ताइक्वांडो क्लब ने मारी बाजी बिलासपुर में आयोजित 19वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 26 27 28 दिसंबर 2024 में आयोजित की गई जिसमे इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के 35 खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन किया इंडियन ताइक्वांडो क्लब के सचिव एवं कोच अनिल कुमार देवांगन ने बताया क्लब के सहायक कोच तरुण जाम्बुलकर सुजल दास हर्ष शिववंशी जतिन नायक सोनिया सोनी श्रेया दास प्रियंका महिपाल के संरक्षण मे टीम दुर्ग जिला 15 स्वर्ण पदक,17 रजत पदक और 19 कांस्य पदक के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रनर अप ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। जिसमे प्रथम प्राप्त कर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे अपना जगह बनाया एवं गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा ज़मानेवाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है विनय मेश्राम लेकिशा मिश्रा तुषार वैष्णव जिज्ञासा यादव प्रियंका महिपाल एवं द्वितीय स्थान सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडी सोनिया सोनी कुशुमिता साहू तुस्य देवांगन ए ओमीषा राव आयुष सिंह सुजल दास श्रेया दास दिव्यांश देवांगन दिव्यांश जंघेल और इसी प्रकार तृतीय स्थान ब्रोज मैडल पर हिताक्ष मिश्रा जतिन नायक नित्यम साहू वात्सल बांकुरे साँची चौहान वैभवी पंडा ओमया जंघेल ने अपना कब्ज़ा जमाया एवं प्रज्ञाश सोनी टिकेंद्र महारा हिमांशु वैष्णव प्रियांश शर्मा प्रियांशु साहू रुपेश देवांगन हृदया गिदाम छाया साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दुर्ग जिले का मान बढ़ाया अतः इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के खिलाड़ियों एवं कोच का स्वागत दुर्ग रेलवे स्टेशन मे बच्चों के माता पिता द्वारा किया गया और आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए पालक गण के लिए क्लब ने आभार जाहिर किया और

Share with your Friends

Related Posts