मेघा तिवारी की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ रायपुर
ब्रह्मऋषि भूमिहार समाज ने जरूरतमंद को बांटें कंबल।
ब्रह्म ऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज रायपुर ने नशा मुक्ति अभियान के शुरुआत के साथ जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए रात्रि में सैकड़ो की संख्या में कंबल का वितरण किया। डीकेएस अस्पताल, मेकाहारा अस्पताल,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एम्स अस्पताल,बंजारी धाम मंदिर और भी अन्य जगह इन्होंने कंबल को बांटे। ब्रह्मऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज निरंतर 10 वर्षों से समाज और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त कार्य कर रही है जिसमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की और उसके दुष्प्रभाव परिणाम के बारे में जागरूक कर रही है तथा स्कूलों में जाकर छात्रों को शपथ भी दिलाया जा रहा है। परशुराम जयंती पर जो ग्रीष्मकालीन में आता है उसमे आने जाने वाले सैकड़ो की संख्या में राहगीरों को शरबत का भी वितरण किया जाता है । उपस्थित सदस्य सचिव शेषनाथ तिवारी, भगवान शर्मा, संजय शर्मा, मुनीश मिश्रा अजय कुमार पांडे, कृष्ण मोहन चौबे,विनोद पांडेय,एल.के. दुबे, और मीडिया प्रभारी डीके शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।