अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश के कोषाध्यक्ष व समाज सेवी दीनबंधु तांडी ने आज खुर्सीपार इस्पात क्लब में आकर खेलने वाले खिलाड़ियों से भेंट की और बच्चों को एक बाॅल व एक नेट भेंट किया और बच्चों को आश्वासन दिया कि वे लगातार बच्चों के बीच पहुंच कर अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
इस अवसर पर कोच बल्लू सर, मंजीत सिंह, ब्यास, टेम्पो,मेघा कौर , वर्षा साहू मुरली,देबू, प्रतीक, रमेश, सम्मुख राव , सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।
