Home » *मोहकम में एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा जप्त*

*मोहकम में एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा जप्त*

by Aditya Kumar

महासमुंद : मोहकम में एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा जप्त

खनिज और राजस्व विभाग की कारवाई
महासमुंद 12 जनवरी 2025
कलेक्टर  श्री विनय लंगेह के निर्देश अनुसार राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कारवाई की जा रही है। सूचना पर ग्राम मोहकम तहसील महासमुंद के महानदी में कार्यवाही कर एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा को जप्त किया गया। जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच के सुपुर्द कर सील बंद किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके से जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद, नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनि  अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग का दल शामिल रहे ।

Share with your Friends

Related Posts