*सराफा व्यापारी के चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल की घटना का पटाक्षेप।*
*300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण से आरोपियों की पहचान हुई।*
*पुलिस अधीक्षक के सतत् पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-अलग 14 टीमें रही सकिय।*
*मृतक का ड्राईवर और उसका भाई ही निकला मास्टरमाइण्ड।*
*दो सगे भाईयों ने शातिर बदमाश के साथ बनाई घटना की योजना।*
*आरोपियों द्वारा ले जायी गई हुण्डई क्रेटा कार एवं लूटा गया मोबाईल जुमला किमती 06 लाख 25 हजार बरामद।*
*02 आरोपी गिरफ्तार और 01 फरार।*
*फरार आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें भिन्न-भिन्न संभावित ठिकानों की ओर रवाना शीघ्र ही गिरफ्त में आने की संभावना।*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नचिकेता रॉय सोनी निवासी लालू राम कॉलोनी के यहाँ दिनांक 05.01.2025 की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता गोपाल राय सोनी की हत्या कर घर में रखी केटा कार कमांक झ-01 सीसी-4455 में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं नचिकेता राय सोनी की मॉ का मोबाईल लेकर भाग जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्वार्थ तिवारी (भा.पु.से.) उपलब्ध अधिकारियों/कर्मचारियों तथा एफएसएल कोरबा मोबाईल यूनिट डाग स्कायर्ड सहित मौके पर पहुंचे । फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को घटना स्थल पहुंचने के निर्देश दिये जाकर घटना स्थल सुरक्षित किया गया । मृतक के पुत्र नचिकेता राय सोनी की रिर्पोट पर दिनांक 05.01.2025 की रात्रि 23:40 बजे बिना नबंरी चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाईन रामपुर, में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05.01. 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तब देखा कि घर के पोर्च मे खड़ी हुई सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक झ-01 सीसी-4455 गायब है, फिर वह अपने घर का दरवाजा जिसमें बाहर से कुण्डी लगी थी, जिसे खोलकर घर अंदर गया तो देखा कि उसके पिता श्री गोपाल रॉय सोनी घायल अवस्था मे लहुलुहान बेहोश फर्श पर पड़े थे तथा शरीर से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण फर्श पर बहुत सारा खून फैला हुआ था, घर का सामान अस्त-व्यस्त था आनन फानन मे उन्हे चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने जाच उपरान्त उनकी मृत्यु होना बताया गया। प्रार्थी ने यह भी बताया कि जब वह घटना उपरांत गेट खेलकर घर के अंदर गया तब उसकी चार पहिया वाहन हुण्डई क्रेटा पोर्च पर खड़ी न होने पर गाड़ी कहा है पूछने के लिए अपने