Home » *दो सौ अड़सठ कन्याओं का विवाह सभी को 35 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया — सांसद विजय बघेल*

*दो सौ अड़सठ कन्याओं का विवाह सभी को 35 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया — सांसद विजय बघेल*

by Aditya Kumar

दो सौ अड़सठ कन्याओं का विवाह सभी को 35 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया — सांसद विजय बघेल

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में सामुहिक विवाह कराया गया गया सांसद विजय बघेल ने सभी 268 जोड़ों का विवाह आज ग्राम कोलियापुरी दुर्ग विवेकानंद सभागार दुर्ग के डॉक्टर खूबचंद बघेल सभागार अटारी पाटन दौलत वाटिका जामगांव एम पाटन सतनाम मंगल भवन के सामने भिलाई तीन रीक्रिएशन क्लब अहिवारा दुर्ग वैशाली नगर खंडेलवाल भवन दुर्ग में माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा के पावन अतिथि में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 268 कन्याओं को सांसद विजय बघेल जी के हाथों ₹35000 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया सांसद विजय बघेल जी ने सभी को आशीर्वाद दिया एवं सभी जोड़ों को सांसद विजय बघेल जी ने मतदान कराने एवं बाल विवाह रोकने संकल्प दिलाया और कहा कि विवाह के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष पुर्ण होना चाहिए और लड़कों की 21 वर्ष होना चाहिये गरीबी के अभाव में अपने बच्चों का विवाह कराने में सक्षम नहीं हो पाते और मंहगाई के दौर में नहीं करा पाते उन्हें अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है हमारी भाजपा के पुर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे हमारी सरकार ने लाखो गरीब बच्चीयो का विवाह कराया था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने रोक लगा दी थी अब विष्णु देव साय जी की सरकार बनने के बाद से पुर्व की हमारी सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजना रही है उसे फिर से शुरू किया जा रहा जिसके तहत इतने भव्य रूप से विवाह हो रहा है सांसद जी ने इस अवसर पर सभी नव विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिक गण अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे

Share with your Friends

Related Posts