Home » *रायपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

*रायपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

by Aditya Kumar

रायपुर : रायपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

खनिज विभाग की टीम ने 12 हाईवा जब्त कर थानों के सुपुर्द किया
रायपुर
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और उप संचालक खनिज के निर्देशानुसार बीती रात अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग की टीम ने सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाकर 12 हाईवा रेत को जब्त किया गया। यह कार्रवाई रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जिसमें उपरवारा, नयापारा, अभनपुर और खरोरा शामिल हैं। जब्त हाईवा वाहनों को संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है। खनिज विभाग की टीम ने रायपुर के विभिन्न मार्गों पर चल रहे जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी कार्रवाई निरंतर की जाए, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Share with your Friends

Related Posts