Home » *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 23 महिलाओं ने कराई नसबंदी*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 23 महिलाओं ने कराई नसबंदी*

by Aditya Kumar

उत्तर प्रदेश से मेघा तिवारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 23 महिलाओं ने कराई नसबंदी।।

रामपुरा जालौन:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पर माह के प्रत्येक गुरुवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुरुवार को । कैंप में कुल 25 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिसमें से 23 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन हुआ।
चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत ने बताया नसबंदी के लिए महिलाओं को आशा द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। लाभार्थियों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा समय से उनके घर पहुंचाया जा रहा है जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो।शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कैंप में आई महिलाओं को जागरुक भी किया गया है। डा प्रदीप राजपूत ने बताया कि आगे भी कैंप जारी रहेंगे। फैमिली प्लानिंग के तहत समय-समय पर कैंपों का आयोजन कर ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 23 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया है। सभी महिलाएं पूर्णतया स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ पहुंचे उनके परिजनों को भी जागरूक किया गया। चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा को जिले की तरफ से 300 ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया था जिसमें अस्पताल द्वारा निर्धारित समय में 238 नसबंदी ऑपरेशन कर पहले स्थान पर है।

Share with your Friends

Related Posts