Home » *बिजली नगर भिलाई 3 में रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ*

*बिजली नगर भिलाई 3 में रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ*

by Aditya Kumar

बिजली नगर भिलाई 3 में रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, नेता प्रतीपक्ष रामखिलावन वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण यादव पार्षद तुलसी ध्रुव एवं समाज सेवी किशन धीवर ने क्रिकेट मैदान में पूजा अर्चना नारियल तोड़ कर किया अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय पश्चात मैच प्रारंभ किया गया प्रथम मैच वांटेड इलेवन रिसाली और एमआईबी सुपेला के मध्य खेला गया जिसमें एमआईबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट खो कर 127 रन बनाए वांटेड इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों 8 विकेट खो कर 65 रन ही बनाए इस तरह से एमआईबी सुपेला की टीम ने विजय हासिल की इस मैच के मैंन ऑफ द मैच एमआईबी के तुषार यादव रहे जिन्होंने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों पे 90 रन बनाए इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 फरवरी को होना है जिसमें प्रथम पुरस्कार 4444 रु नगद एवं विनर ट्राफी एवं द्वितीय 2222 रु नगद रनर ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार दी जाएगी आयोजन पावर क्रिकेट क्लब बिजली नगर भिलाई 3 के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आयोजन समिति के पी हरिनाथ , पालक पटेल, अनिल साहू, श्री निवास राव, के श्याम सुंदर ,भीमा दास, लल्ला वर्मा, अमित सोनी, लेखराज निषाद,भीमा दास, निशांत शर्मा, लक्ष्मण राव, टोनू ,छोटू मन्नेवार देव वर्मा विक्की वर्मा आदि थे

Share with your Friends

Related Posts