सभी फिल्ड के अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन जीयो टैग के साथ कार्य स्थल का फोटो भेजेगें।
भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई के 5 जोन में विभिक्त है। प्रमुख रूप से जोन-1 नेहरू नगर, जोन-2 वैशालीनगर, जोन-3 मदर टेरेसा नगर, जोन-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार एवं जोन-5 सेक्टर 06 कार्यालय का सेटअप है। जिसमें सफाई व्यवस्था, पेयजल, बोरिंग संधारण, फिल्टर प्लांट, वाहन शाखा, कांजी हाउस, तोड़फोड़ दस्ता, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन, संपत्तिकर, जलकर, भू-भाटक, आंगनबाड़ी, उद्यान, एस.एल.आर.एम. सेंटर, तालाब सीमांकन, प्रकाश व्यवस्था, इत्यादि कार्यो का संपादन एवं देखरेख का कार्य जोन स्तर के फिल्ड के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा किया जाता है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय प्रत्येक दिन प्रातः काल निगम क्षेत्र में हो रहे कार्यो का निरीक्षण करने निकलते है। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार फिल्ड के सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन जीयो टैग लोकेशन फोटोग्राफ नगर निगम भिलाई के एक्टीविटी गु्रप में भेजेगें। इससे यह ज्ञात होगा, निगम क्षेत्र में हो रहे कार्यो का वास्तविक स्थिति पूर्व में क्या थी। निर्देश के बाद कार्यो का संपादन किस प्रकार से किया गया। फिल्ड के सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों के अनुसार फिल्ड में कार्य करेगें। उन्ही कार्यो का लोकेशन फोटोग्राफ प्रस्तुत करेगें, जिसकी समीक्षा की जायेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी