Home » *स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जोन स्वास्थ्य अधिकारियो एवं सुपरवाईजरो की बैठक ली-आयुक्त पाण्डेय ने*

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जोन स्वास्थ्य अधिकारियो एवं सुपरवाईजरो की बैठक ली-आयुक्त पाण्डेय ने*

by Aditya Kumar

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जोन स्वास्थ्य अधिकारियो एवं सुपरवाईजरो की बैठक ली-आयुक्त पाण्डेय ने।

भिलाईनगर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शासन द्वारा निर्धारित दल नगर निगम भिलाई क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 होने वाला है। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कुछ आवश्यक बिन्दु निर्धारित किये है, जिसके आधार पर पुरे भारत के नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, ग्राम पंचायतों आदि का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सर्वेक्षण की टीम आने वाली है, इस संबंध में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाईजर, सफाई कर्मचारियो की बैठक लिये।
इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रमुख बिन्दु इस प्रकार से है। रहवासी क्षेत्र में नाम एवं वार्ड क्रमांक का बोर्ड, रोड एवं नालियो की सफाई, स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का वाल पेटिंग। प्रत्येक वार्ड में 30 नागरिको से फिडबेक, प्रत्येक वार्ड में 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके। कबाड़ से जुगाड़ बनाकर अच्छा प्रदर्शन करना, व्यवसायिक क्षेत्र में बाजार का नाम एवं वार्ड का बोर्ड लगाना। रोड की सफाई दिन में दो बार रात्रि कालीन सफाई सहित। व्यवायिक क्षेत्रों में वाल पेटिंग, व्यवसायिक क्षेत्रों में 10 व्यवसायिक परिसरो का फीडबेक। बैक लाईन की सफाई, अवैध बैनरो को हटाया जाना, समस्त उद्यानों का नाम एवं वार्ड क्रं., उद्यानो की साफ-सफाई, उद्यान में ही कम्पोस्ट पीट बनाकर पत्तीयो, टहनियो से खाद बनाना। वाल पेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, यहां कचरा फेंकना शक्त मना है इत्यादि का लेखन। तालाबों का नाम एवं वार्ड का नाम, साफ-सफाई, वाल पेटिंग, आस-पास के नालियो का सफाई, कचरा नहीं फेकने का बोर्ड लगाना। स्कूलो का नाम एवं बोर्ड, आस-पास रोड एवं नालियो की सफाई, वाल पेटिंग, सेनेटरी अपशिष्ठ के संग्रह हेतु अलग से डस्टबिन लगाना। स्कूलो में अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था, साफ-सफाई, वेल्टीनेशन, दिवालो पर सफाई के संबंध में उचित लेखन इत्यादि किया जाना है।
आयुक्त पाण्डेय ने कर्मचारियो को बताया कि सबसे पहले हम अपने दायित्वो के अनुसार अपने कार्यो का निर्वहन करें। तब वार्ड के निवासी भी हमारा सहयोग करेगें। अब हमे अपनी पुरी क्षमता के अनुसार अच्छा कार्य करना है। सब लोग मिलकर एक साथ सहयोग करेगें। तो स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हम टाप 10 में आ जायेगे।
जनसम्पर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts