दुर्ग से पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा की खबर
![](https://cgfastracknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-05-at-11.15.49.jpeg)
दूर्ग।जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र कमांक 3.अहिवारा में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी उषा सोनवानी ने सघन प्रचार सुरु की।इन्होंने बुधवार को बिरोदा दारगाँव मोहलाई टठिया ठेंगाभाठ जाकर मतदाताओं से उनके समस्यायों को लेकर चर्चा की।आम जनता ने सड़क नाली,बिजली की समस्या बताई।जिसका हल करने की बात कही।मतदाता चाहते है की इस बार उषा सोनवानी जिला पंचायत सदस्य ही नही बल्कि जिला पँचायत दूर्ग की अध्यक्ष बने।क्योकि इस बार यह पद अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुआ है।जिसमे पहला दावा उषा सोनवानी का बनता है। आज 6 फरवरी की दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन हो जायेगा।उसके बार धुँवाधार प्रचार होगा। आम मतदाता जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अभी से आशिर्वाद दे रही है।
दूर्ग। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 3 अहिवारा से कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उषा सोनवानी को मैदान में उतारा है।जिनकी स्थिति नामाकन भरते के बाद ही काफ़ी मजबूत हो गई है।.।उषा सोनवानी का परिवार बिगत 25 साल से जनता के बीच मे रहकर मतदाताओ के सुख दुख में शामिल हो रही है। जिसका फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 3 के अन्तर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत व आश्रित ग्राम में प्रमुख़ रूप से बिरोदा दारगाँव मोहलाई टठिया ठेंगाभाठ धौराभाठा छिराही तरकोरी मोहरेगा खजरी
कंदई पेण्ड्रीतरई कोकड़ी सेमरिया गि.
नंदनी खुंदनी पथरिया (सह.) सहगाँव हरदी
माटरा गोता सगनी परसदा कोडिया डोंगरिया मेड़ेसरा पोटिया देवरझाल पिटौरा
धिकुड़िया गिरहोला खपरी गि. घटियाखुर्द
पाहरा आते है।इस क्षेत्र में 25 ग्राम पंचायत और आश्रित ग्राम का नाम है। कुल 33 ग्राम आते है ।कुल 78 बूथ में मतदान होगा
जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र कमांक 3में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी उषा सोनवानी की स्थिति काफी मजबूत।.इस क्षेत्र.के मतदाता जिला पंचायत सदस्य नही बल्कि अध्यक्ष पद को मतदान करेगे