Home » *सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भाभी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन*

*सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भाभी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन*

by Aditya Kumar

 

**सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भाभी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन**

रायपुर
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी भाभी और वरिष्ठ समाजसेवी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स, रायपुर के पूर्व अध्यक्ष पूरण लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी  पुष्पा देवी अग्रवाल का गुरुवार को निधन हो गया।

स्वर्गीय पुष्पा देवी अग्रवाल एक अत्यंत धार्मिक, सरल, एवं परोपकारी व्यक्तित्व की धनी थीं। उनके निधन से परिवार, समाज एवं व्यवसायिक जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट पर विधि-विधान से संपन्न हुआ उनके बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी ।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा, पुष्पा देवी अग्रवाल जी का स्नेहिल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमेशा परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहा। उनका स्नेह और सरलता सदा याद आएगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

इस दुखद समाचार के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री राम विचार नेताम समेत विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पा देवी अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की।

Share with your Friends

Related Posts