Home » *IND vs ENG: टी20 के बाद ODI में भी टीम इंडिया की जीत, शुभमन-हर्षित के दम पर इंग्लैंड को हराया*

*IND vs ENG: टी20 के बाद ODI में भी टीम इंडिया की जीत, शुभमन-हर्षित के दम पर इंग्लैंड को हराया*

by Aditya Kumar

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज भी जोरदार अंदाज में किया है. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 248 रन पर रोक दिया था. इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने 40 ओवर के अंदर ही जीत दर्ज कर ली | चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के हिसाब से अहम मानी जा रही इस सीरीज के साथ टीम इंडिया ने लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की. इससे पहले भारतीय टीम ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैच खेले थे, जो वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद भारत की पहली और एकमात्र वनडे सीरीज थी. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खुद को कैसे ढालते हैं, इस पर नजरें थीं. ज्यादातर खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया.

खराब शुरुआत के बाद हर्षित-जडेजा की वापसी
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी ने कसी हुई शुरुआत की. मगर दूसरी ओर से अपना वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा पर इंग्लिश ओपनर टूट पड़े. दोनों ने सिर्फ 9 ओवर में 75 रन जोड़ लिए थे, जब फिल सॉल्ट (45) रन आउट हो गए. यहां से टीम इंडिया ने वापसी शुरू की. इसमें हर्षित ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले बेन डकेट (32) और फिर हैरी ब्रूक (0) के विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने जो रूट (19) को फिर अपना शिकार बनाया.मिडिल ऑर्डर में कप्तान जॉस बटलर ने युवा ऑलराउंडर जैकब बैथल के साथ मिलकर टीम को संभाला. पहले बटलर (52) ने अर्धशतक जमाया और फिर उनके आउट होने के बाद बैथल (51) ने लोअर ऑर्डर के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो भी जडेजा का शिकार बने. आखिर में जोफ्रा आर्चर (21) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम को 248 के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. हर्षित और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि शमी, अक्षर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

रोहित फिर फेल, शुभमन-अय्यर ने पलटा खेल
हर्षित राणा का डेब्यू तो दमदार रहा, अब नजरें थीं यशस्वी जायसवाल पर. विराट कोहली चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे, जिसके कारण जायसवाल (15) को ODI डेब्यू का मौका मिला. हालांकि, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वो परेशान ही नजर आए और आखिर में आर्चर का ही शिकार बने. वहीं कप्तान रोहित (2) ने तो फिर निराश कर दिया. टेस्ट फॉर्मेट की खराब फॉर्म वनडे में भी जारी रही और फिर गलत शॉट खेलकर वो विकेट दे बैठे,मगर यहां से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल (87) ने जोरदार पारियां खेलकर जीत की बुनियाद तैयार कर दी. खास तौर पर अय्यर (59) ने तो आते ही हमला बोल दिया, जिसमें आर्चर के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका सबसे दमदार था. अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया लेकिन अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. उनके आउट होने के बाद अक्षर (52) को प्रमोट किया गया और उन्होंने गिल के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की, जिसने जीत पक्की कर दी. अक्षर अपना अर्धशतक जमाकर आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि शुभमन गिल अपने शतक से सिर्फ 13 रन पहले आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम को जीत तक पहुंचाया |

Share with your Friends

Related Posts