Home » *एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का उद्घाटन ; एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का भव्य उद्घाटन शंकर नगर मे हुआ सम्पन्न*

*एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का उद्घाटन ; एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का भव्य उद्घाटन शंकर नगर मे हुआ सम्पन्न*

by Aditya Kumar

एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का उद्घाटन ;
एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का भव्य उद्घाटन शंकर नगर मे हुआ सम्पन्न…..
*मेघा तिवारी की रिपोर्ट*
रायपुर(छत्तीसगढ़) l एडवेंचर ग्लोबल की एक और शाखा का भव्य उद्घाटन शंकर नगर मे सम्पन्न हुआ l एस.जे .मुलतानी पिछले 20 वर्षो से NGO एवं स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग (छत्तीसगढ) मे मनोविज्ञानिक चिकित्सक है। एस .जे. मुलतानी द्वारा विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज मे हर तीन माह मे गेस्ट लेक्चर (सेमिनार) लिया जा रहा है। इसमे जलालाबाद यूनिवर्सिटी किरगीसतान ,ओश यूनिवर्सिटी किरगीसतान, करामा (ISM)यूनिवर्सिटी बिशकिक, एशिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी उज्बेकिस्तान,कजाख रशियन यूनिवर्सिटी कजाकिस्तान है।
एडवेंचर ग्लोबल की शाखा का उद्घाटन उद्योगपति व टी एस एन के संस्थापक अमित अग्रवाल के द्वारा किया गया।
जिसमे प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व एस एम सी हार्ट हास्पिटल के संस्थापक छत्तीसगढ के वरिष्ठ कार्डियो लाजिस्ट माननीय डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी शामिल हुए।
एस.जे. मुलतानी ने बताया कि
एडवेंचर ग्लोबल का उद्देश्य नीट (यु.जी.) मे कम अंक लाने वाले छात्रो को विदेश मे कम फीस पर MBBS मे प्रवेश दिलाकर छात्रो का व उनके परिवारजनो का सपना पूरा करना है।

Share with your Friends

Related Posts