Home » *सर्वजन की खुशहाली और प्रगति के लिए प्रयागराज महाकुंभ में सीएम, स्पीकर संग संगम में डुबकी लगाएंगे विधायक रिकेश सेन*

*सर्वजन की खुशहाली और प्रगति के लिए प्रयागराज महाकुंभ में सीएम, स्पीकर संग संगम में डुबकी लगाएंगे विधायक रिकेश सेन*

by Aditya Kumar

*सर्वजन की खुशहाली और प्रगति के लिए प्रयागराज महाकुंभ में सीएम, स्पीकर संग संगम में डुबकी लगाएंगे विधायक रिकेश सेन*

भिलाई नगर, 12 फरवरी। वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों समेत पूरे छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विधायक रिकेश सेन कल प्रयागराज संगम में डुबकी लगाएंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित विधायकों का दल 13 फरवरी को सुबह 7 बजे रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होगा।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि महाकुंभ पौराणिक कथाओं, आध्यात्मिकता, संस्कृति और राष्ट्र के आर्थिक विकास के संगम का प्रतिनिधित्व करता है। यह सनातनियों का सबसे बड़ा तीर्थ है और इसे यूनेस्को ने दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मान्यता दी है। प्रयागराज महाकुंभ में जाना एक परिवर्तनकारी यात्रा है। यह शरीर, मन और आत्मा को तरोताजा कर देता है तथा ईश्वर और ब्रह्मांड के साथ एक गहरा संबंध विकसित करता है। कल मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित विधायक-सांसद का दल प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगा। सेन प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर सर्व जन की खुशहाली और प्रगति के लिए वृहस्पतिवार को डुबकी लगाएंगे। विधायक रिकेश के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋचा सेन भी प्रयागराज जा रही हैं।

Share with your Friends

Related Posts