*बाबा की बारात में आएंगे विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरूण साव*

– *भव्य रूप से चल रही बाबा की बारात की तैयारी…*
– *शहर समेत प्रदेशभर में बन रहा बारात के लिए माहौल…*
– *सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी बारात होती है भिलाई में…*
– *बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति का यह 17वें वर्ष का आयोजन…*
– *अध्यक्ष दया सिंह ने डॉ. रमन व साव से मुलाकात कर दिया आमंत्रण कार्ड…*
*भिलाई।* आने वाले 26 फरवरी को सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात निकलेगी। इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। आयोजक बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह खूब पसीना बहा रहे हैं। दया सिंह लगातार प्रदेश के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड इस बारात में शामिल होने के लिए न्यौता दे रहे हैं। दया सिंह ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इस बार भी बाबा की बारात में आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव भी इसमें शामिल होने वाले हैं। दोनों ने आयोजन के संबंध में हामी भरी और कहा कि इस बार भी आएंगे। बता दें कि पिछले वर्षों में हुए आयोजनों में सभी गणमान्य राजनेता पहुंच चुके हैं।