*राजिम कुंभ कल्प मेले में तैनात सुरक्षा बलों की अनोखी पहल मेले में घूमने आए नन्हे बच्चों के हाथों में बांधा गया सुरक्षा बैंड*

*सुरक्षा बैंड में है, नन्हे बच्चों के परिजनों का नाम और मोबाइल नंबर*
विवरण — राजिम कुंभ कल्प मेला के शुरुवाती दिनों से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू होने लगती है। सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए मेले में तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा एक अनोखी पहल का शुरूआत किया जिसका नाम है *सुरक्षा बैंड* ।
यह सुरक्षा बैंड नन्हे बच्चों के लिए हैं जो अपने परिवार के साथ मेले में घूम के लिए आए हैं। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के द्वारा सुरक्षा बैंड में बच्चों के परिजनों का नाम , पता के साथ मोबाइल नंबर लिख कर हाथों में बांध रहे है। जो मेला घूमने के दौरान कहीं गुम जाते है, तो किसी भी व्यक्ति को मिले पर बैंड में लिखें मोबाइल नंबर या पते के माध्यम से गुम हुए बच्चे के माता-पिता को सकुशल वापस दे सके।
मेले में घूमने आए आम जनों के द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है।