Home » *अहिवारा विधानसभा के जनपद चुनाव कचांदुर की सभा को संबोधित किया विजय बघेल*

*अहिवारा विधानसभा के जनपद चुनाव कचांदुर की सभा को संबोधित किया विजय बघेल*

by Aditya Kumar

अहिवारा विधानसभा के जनपद चुनाव कचांदुर की सभा को संबोधित किया विजय बघेल

अहिवारा विधानसभा के ग्राम कचांदुर जनपद क्रमांक 10 भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्णिमा राजकुमार यादव, एवं जितेन्द्र यादव चिखली के चुनावी सभा को संबोधित करने सांसद विजय बघेल, राजमहन डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक ,पुरुषोत्तम देवांगन भाजपा जिलाध्यक्ष, बृजेश बिचपुरिया पुर्व जिलाध्यक्ष, प्रेम लाल साहू महामंत्री ने आमसभा को संबोधित किया संबोधित के पश्चात बाइक रैली निकाल कर गांव में भ्रमण किया आमसभा को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम देवांगन भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा मतों से विजय पाने वाले सांसद विजय बघेल जी को आपने केंद्र में मोदी जी के समक्झ दुर्ग लोकसभा की बात को रखने भेजा और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बनाया है अब बारी है जिला जनपद पंचायत के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाना है आप ने प्रदेश में सरकार बनाएं महतारी वंदन योजना का लाभ सभी माता बहनों को मिल रहा है विकास की गाथा लिखने वाले समर्पित कार्यकर्ता को अत्यधिक मतो से विजय बनावे ,राजमहन डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक ने कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनेंगे जब आप भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को विजय बनाकर भेजेंगे मोदी जी का सहयोगी बनाकर सांसद विजय बघेल जी को लोकसभा में भेजे ताकि लोग सभा की बात को मोदी जी के समक्झ दिल्ली में रख सकें सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि पंचायत चुनाव के परिक्षेत्र में आपकी सेवा के लिए आपका अपना प्रतिनिधित्व को चुनना है भगवानी यादव जो मेरे यहां बीस वर्षों से गौ माता की सेवा कर रहे हैं उन्हीं की बेटी है पुर्णिमा यादव है आपने मुझे सेवा के लिए दुबारा सांसद में भेजें शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सेवा हों अब वक्त है तीसरी सरकार बनाने की मोदी जी की प्रदेश की योजनाएं आप तक पहुंचे लेकिन प्रदेश की पुर्व की कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक रखा था मोदी जी ने कहा था प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाएंगे विष्णु देव साय जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करुंगा तब तक मैं घर अपने नहीं जाउंगा हस्ताक्षर करने के बाद ही अपने घर गए इस अवसर पर प्रेम लाल साहू महामंत्री, विजय जयसवाल ,चद्रीका बंदे पार्षद, नरेश यादव , पूर्व सरपंच डोमन बंछोर ,रुप राम साहू ,जगदीश यादव, घनश्याम यादव ,मनहरण यादव ,संजय पटेल ,ओमप्रकाश यादव ,करमू यादव ,राजेंद्र यादव, निरंजन साहु अजय निषाद दिनेश वर्मा, सहज राम वर्मा, तोरण वर्मा ,सीता राम वर्मा ,नरेंद्र वर्मा ,केजु राम निर्मलकर ,गोपी लहरें ,गौकरण यादव ,मोती राम लहरें ,आभार व्यक्त तुकेन्द्र साहु ने किया

Share with your Friends

Related Posts