युवती के साथ क्लब मे हुई अश्लील छेडछाड व जलाने का किया प्रयत्न, आरोपी पूर्व क्वीन्स-क्लब गोलीकांड का मुख्य आरोपी रह चुका है……।
*मेघा तिवारी की रिपोर्ट*
रायपुर(छत्तीसगढ़) l सड़क व मोहल्लो के साथ-साथ अब रायपुर के क्लब भी महिलाओ और युवतियों के लिए सुरक्षित नही रहे। घटना 25 जनवरी रात10 बजे टिटोस क्लब की है। टिटोस क्लब मे जगदलपुर की एक युवती अपने दोस्तो के साथ पार्टी कर रही थी तभी वहा हितेश पटेल जो पूर्व मे भी क्वीन्स क्लब गोलीकांड का मुख्य आरोपी रह चुका है वहां आया और युवती से अश्लील हरकते करने लगा व शारीरिक संबंध बनाने को लेकर धमकाने लगा व युवती के विरोध करने पर उसे गलियाँ देने लगा व बीच बचाव करने आए दोस्तो के साथ मारपीट करने लगा l आरोपी ने युवती को घर से उठवाकर बलात्कार करके जान से मारने की धमकी भी दी और जातिगत अश्लील टिप्पणी करते हुए आरोपी कहने लगा कि तुम पैसे लेकर किसी के साथ भी अवेध संबंध बना लेती हो l जैसे-तैसे जान बचा कर युवती अपने घर पहुंची l इस घटना से युवती इतनी ज्यादा घबरा गई कि उस्ने खुद को घर मे बंद कर लिया । घरवालो के पूछने पर युवती ने आप बीती बताई व समझाने पर पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडिता ने हमारे सवांददाता को बताया कि अभी पुलिस द्वारा अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और एफ.आई.आर. भी बहुत प्रयास के बाद दर्ज़ की गई है l मै इसमे जल्द से जल्द ठोस से ठोस कार्रवाई चाहती हू।
