आदि अनन्त काल से ज्योतिष विद्या का महत्व है विजय बघेल

राष्ट्रीय ज्योतिष शोध सम्मेलन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में हुआ जिसके मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा की आथित्य में पुजा अर्चना कर शुभारंभ हुआ, जहां पर पूरे भारत वर्ष से आए हुए सुप्रसिद्ध ज्योतिषयो का सम्मेलन आधुनिक परिदृश्य व तकनीकी युग में ज्योतिषीय शोध की आवश्यकता पर शुरू हुई, राष्ट्रीय ज्योतिष शोध सम्मेलन का आयोजन ज्योतिष विज्ञान शोध संस्था भिलाई दुर्ग के द्वारा किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने कहा कि ज्योतिष की उत्पत्ति भारत में हुई भारत के ज्योतिष पुरातन काल से मानव जीवन को प्रभावित करता रहा हैं आदि अनन्त काल से ज्योतिष विद्या के बारे में हम सभी जानते हैं पुर्व में ज्योतिष विद्या का अनन्त मन से अंतर ध्यान से अवगत कराते थे लेकिन समय बदलता गया शिक्षा के साथ साथ बहुत सारे आयम निकलने लगें जिसका प्रतिफल है जिस तरह इसका व्याम निकलने लगा लड़का लड़की के विवाह के समय इसकी जरूरत पड़ती है ऐसे ही शिक्षा का महत्व है हमारे जीवन में