Home » *विकास की एक कढ़ी भी टुटती है तो विकास की गाड़ी रुकती है विजय बघेल*

*विकास की एक कढ़ी भी टुटती है तो विकास की गाड़ी रुकती है विजय बघेल*

by Aditya Kumar

विकास की एक कढ़ी भी टुटती है तो विकास की गाड़ी रुकती है विजय बघेल

साजा विधानसभा के ग्राम पेन्ड्रावन में भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पवन शर्मा एवं जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र क्रमांक 01 सदस्य पद प्रत्याशी दिपिका भूपत वर्मा के पक्ष माहौल बनाने चुनावी सभा को सम्बोधित करने सांसद विजय बघेल ने प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की, पुर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहु ,लोकेन्द्र ब्रम्हभट्ट मंडल अध्यक्ष ,बनाऊ सिंह वर्मा अध्यक्ष दुर्ग जिला लोधी समाज ,रोहित राजपूत पुर्व मंडल अध्यक्ष ,सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपके अपने बीच के पवन शर्मा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में आप सब के आशीर्वाद से बहुत ही सीधा सादा सरल है ये पद में रहें या न रहे हमेशा सेव भाव से सेवा में लगे रहते हैं आने वाली 23 तारीख को मतदान होना है पंचायती राज में जन जन तक मोदी जी की योजना को पहुंचना है भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करना है एक भुल हों गई थी आपने देखा था 15 साल तक डॉ रमन सिंह जी की सरकार में प्रदेश में खुशहाली रही पांच साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक रखा था मोदी जी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया जो वादा किया उसे निभाया प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब का पक्का घर बनाने सपना पूरा किया विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना पर हस्ताक्षर किए आज सभी के प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बन रहें हैं महतारी वंदन योजना से हर माता बहनों के खाते में हर महीने एक एक हजार रुपए आ रहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में विगत एक वर्ष में विकास की गंगा बहाने लगी नऐ आयामों को गति मिलने लगी हम सभी को 23 तारीख को मतदान करना है ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है इस अवसर पर अजय उमरे पुर्व मंडल अध्यक्ष ,श्याम लाल साहू अध्यक्ष साहु समाज ,भगत वर्मा पूर्व जनपद सदस्य ,प्रीति देवांगन, जनपद सदस्य ,भूपत वर्मा ,तोरण डेहलिया ,दिलीप गुप्ता पूर्व किसान मोर्चा जिला महामंत्री ,दशरथ सिन्हा, रामदयाल साहु ,बहल वर्मा पूर्व मंडल महामंत्री ,बुधारु सिन्हा, अघनु वर्मा ,निलाम्बर साहु ,ज्ञान यादव ,छन्नू साहु ,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे

Share with your Friends

Related Posts