Home » *दो दिनों तक नहीं खुलेगा नल रिसाली*

*दो दिनों तक नहीं खुलेगा नल रिसाली*

by Aditya Kumar

 

दो दिनों तक नहीं खुलेगा नल

रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के पाॅश कालोनी से लेकर स्लम क्षेत्र में रहने वालों के घरों का नल दो दिनों तक नहीं खुलेगा। जल कार्य विभाग प्रभारी गोपाल सिन्हा ने बताया कि नेहरू नगर स्थित 66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के राईजिंग पाइप लाइन में लिकेज है। इसे ठीक करने 19 फरवरी से शडडाउन लिया जाएगा। मरम्मत कार्य की वजह से गुरूवार और शुक्रवार को रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली स्थित ओवर हेड टैंक से जल प्रदाय नहीं किया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts