वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई के लोगों ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव से किया आत्मीय भेंट समाज के द्वारा आयोजित 9 मार्च के सम्मान समारोह के लिए किया आमंत्रित

भिलाई वाड़ाबलिजा जातीय संघम्,भिलाई के द्वारा आज भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर जाकर आत्मीय भेंटकर समाज के अध्यक्ष जी.हरिकृष्णा के करकमलों से पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। एवं समाज के द्वारा विधायक के सम्मान का कार्यक्रम दिनांक 09 मार्च 2025 के लिए आमन्त्रित भी किया गया जिसे विधायक देवेन्द्र यादव ने सहर्ष स्वीकार कर उक्त सम्मान समारोह के कार्यक्रम में अपनी उपस्थित रहने की पुष्टि करते हुए सभी समाज के प्रतिनिधियों को धन्यवाद प्रेषित कियें इस अवसर पर समाज की ओर से महासचिव वी.वायकुंठ राव, सहसचिव डी.येसैय्या के.राजू एवं विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद जी.राजू, पूर्व एल्डरमैन नागमणि,समाजसेवी श्री के.उमाशंकर राव, के. राजू,के.लक्ष्मीनारायण आंध्र प्रदेश गुनुपल्ली ग्राम से आये हुए मंडल अध्यक्ष राजा राव जी, उपस्थित रहें!!